शिवांश, देवल , ब्यूरो , गाज़ीपुर ।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 27.02.2025 को उ0नि0 लल्लन यादव थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर मय हमराह द्वारा माo न्यायालय द्वारा निर्गत फौ0मु0न 0 476/15 धारा 380,411 भा0द0वि0 से संबंधित वारंटी/अभियुक्त अरविन्द सिंह पुत्र रामलक्षन सिंह निवासी ग्राम नौली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 55 वर्ष को ग्राम नेवली थाना रेवतीपुर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।