देवल संवादाता,मऊ। 23 जनवरी 2025 को, राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में जिला गंगा समिति और डीसीएसके पीजी कॉलेज,मऊ की एनएसएस इकाई द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विशाल जायसवाल की उपस्थिति में जिला परियोजना अधिकारी डॉ.हेमंत यादव को पीपल का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर डॉ.हेमंत यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि वे युवाओं के लिए एक अमूल्य प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने नेताजी के योगदान और बलिदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को उनके विचारों और कार्यों का अनुसरण करना चाहिए। सुभाष चंद्र बोस ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया और हमें उनसे देशभक्ति,साहस और नेतृत्व की प्रेरणा लेनी चाहिए।कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए पर्यावरण संरक्षण और नेताजी के सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक,कर्मचारी,और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
पराक्रम दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति और NSS Unit, डीसीएसके पीजी कॉलेज में विशेष आयोजन
जनवरी 23, 2025
0
Tags