देवल संवाददाता ,आजमगढ़। पवई ब्लाक क्षेत्र में गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर जीडी सिंह ने निरीक्षण किया। स्टॉक में अनियमितता, जबरदस्ती जिंक देने के मामले में नौ दुकानों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया ।जिला कृषि अधिाकरी ने दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि खाद पॉइंट ऑफ सेल (पोस) मशीन से ही बिक्री करें। स्टॉक रजिस्टर एवं विक्री रजिस्टर प्रतिदिन पूर्ण करें। स्टॉक एवं बिक्री रजिजस्टर अपूर्ण होने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध लाइसेंस निलंबित करते हुए कठोर कार्रवायी की जाएगी। पवई क्षेत्र में खाद एवं बीज की दुकानों का निरीक्षण किये। नौ खाद एवं बीज के दुकानदारों का लाइसेंस स्टॉक एवम बिक्री रजिजस्टर अपूर्ण रखने एवं पॉइंट ऑफ सेल मशीन में स्टॉक उपलब्ध होने, भौतिक रूप से गोदाम पर उर्वरक कम पाए जाने पर तथा जबरदस्ती जिंक, सल्फर, सूक्ष्म पोषक तत्त्व किसानों को वितरण करने पर खाद के दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित किये। शीतला खाद भंडार, खैरुद्दीनपुर, यादव उर्वरक केंद्र खैरुद्दीनपुर, गुप्ता उर्वरक बीज भंडार खैरुद्दीनपुर, सुरेश खाद भंडार खेमीपुर, सिंह खाद भंडार खेमीपुर, राम सूरत एंड संस पवई, मौर्या खाद भंडार पवई, सचिन खाद भंडार सुमां डीह और दल सिंगार उर्वरक विक्रता माहुल के दुकान का लाइसेंस निलंबित किये।