Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही थी, जिसमें ये कहा गया कि उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है, लेकिन इस खबर को बुमराह ने गलत साबित किया। बुमराह ने अपने एक्स पर एक मेजदार ट्वीट किया और झूठी खबरें फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
Jasprit Bumrah ने बेड रेस्ट की खबरों को बताया गलत
दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने अपने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे पता है कि फेक न्यूज फैलाना आसान होता है, लेकिन इसने मुझे हंसाया। सूत्र विश्वसनीय नहीं हैं।
बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट की पहली पारी के दौरान बुमराह को स्कैन के लिए भेजा गया था और बाद में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। बुमराह बैक में इंजरी से जूझ रहे हैं और इस वजह से उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर संशय बना हुआ है।