देवल संवाददाता। शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) का एक नया अध्ययन केंद्र शुरू करने के सन्दर्भ में वाराणसी क्षेत्रीय के निदेशक डॉक्टर उपेन्द्र नभ त्रिपाठी, सहायक क्षेत्रीय के निदेशक डॉक्टर श्रवण कुमार पाण्डेय द्वारा फैकल्टी इंटरक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया यह केंद्र क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा और IGNOU के विभिन्न पाठ्यक्रमों की पहुंच को और सुलभ बनाएगा। इस अध्ययन केंद्र के माध्यम से छात्र IGNOU के स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, और सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में नामांकन कर सकेंगे। यह पहल उन छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी जो नियमित शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं और जो उच्च शिक्षा को अपने कार्य या अन्य प्रतिबद्धताओं के साथ संतुलित करना चाहते हैं।
प्रमुख विशेषताएं:
IGNOU के विविध पाठ्यक्रमों की उपलब्धता ।
• अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन ।
शिब्ली नेशनल कॉलेज के प्रांगण में सभी सुविधाएं ।
शिब्ली नेशनल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा, "इस अध्ययन केंद्र का उद्देश्य शिक्षा को हर वर्ग के लिए सुलभ बनाना है। हम IGNOU के साथ साझेदारी करके क्षेत्र के छात्रों को बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" उन्होंने बताया कि IGNOU राष्ट्रीय स्तर पर दुरस्थ शिक्षा से विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रम उपलब्ध कराना है। जिससे विद्यार्थी को अपनी पढाई के साथ-साथ IGNOU से कर सकते है। नये अध्ययन केंद्र पर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं स्नातक स्तर के रोजगार परक कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी। उन्होंने कॉलेज पर परीक्षा केंद्र संचालित करने का आश्वासन दिया । भोजन एवं पोषण पर्यटन ग्राम विकास समाज कार्य कंप्यूटर एवं लॉ कार्यक्रमों में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा स्तर के कार्यक्रमों के महत्व के बारे में प्रकाश डाला।
IGNOU के क्षेत्रीय निदेशक ने भी इस अवसर पर कहा कि यह अध्ययन केंद्र पूर्वांचल क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगा।