देवल संवादाता,काशी प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई गणमान्य लोगों ने मुलाकात की। विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी की अगुवाई में अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने 31 जनवरी से 9 फरवरी तक मंदिर के कुंभाभिषेक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया है। वहीं, बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वीएन मिश्रा ने सीएम से मुलाकात कर अक्तूबर में होने वाले आईएएनसीओएन-2025 सम्मेलन में आने का न्योता दिया।
उन्होंने बताया कि पहली बार काशी में इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी की ओर से आयोजित सम्मेलन में 3500 से ज्यादा न्यूरोलॉजिस्ट हिस्सा लेंगे। उनके साथ प्रो. आरएन चौरसिया और डॉ. अभिषेक पाठक भी रहे।
इसके अलावा बिरला अस्पताल और मारवाड़ी अस्पताल के प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी सीएम से मुलाकात कर स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की। लीज पर दी गई जमीन से जुड़ी पत्रावली का शीघ्र निस्तारण करने की गुहार लगाई। श्री हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा के महामंत्री मनोज सिंह कसेरा ने मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन से गंतव्य को रवाना हो गए।