ICC Champions Trophy 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की नजरें दमदार वापसी करने पर होगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी।
अगर वह दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई हो जाती है तो सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। बीसीसीआई जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड का एलान करेगा।
बता दें कि साल 2017 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया उपविजेता रही थी। विराट कोहली की कप्तानी में उस वक्त कई दिग्गज खिलाड़ी टीम में थे, लेकिन इस बार काफी स्क्वाड में कुछ दिग्गजों को मिस किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे उन 6 खिलाड़ियों के नाम, जिन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले संन्यास ले लिया हैं।