धीरज, देवल संवाददाता, आज़मगढ़। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का परिचय दिया। नए साल के अवसर पर उन्होंने अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत देने के लिए सैकड़ों जैकेट वितरित किए। कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते लोगों के लिए यह पहल उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं थी।
जैकेट वितरण कार्यक्रम के दौरान इसरार अहमद ने कहा, “लोग नए साल पर जश्न मनाते हैं, लेकिन हमने सोचा कि नए साल की शुरुआत जरूरतमंदों की मदद से की जाए। उनके चेहरों पर मुस्कान लाना ही हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है।” उनकी इस पहल ने न केवल जरूरतमंदों की ठंड से रक्षा की, बल्कि क्षेत्र में मानवता का एक उदाहरण भी पेश किया।
गौरतलब है कि इसरार अहमद गरीबों की मदद के लिए हमेशा अग्रणी रहे हैं। कोरोना काल के दौरान, जब लोग अपने घरों में कैद थे, तब इसरार अहमद ने पूरे जिले में घूम-घूमकर जरूरतमंदों को राशन, दवाइयां और आर्थिक मदद पहुंचाई थी। यहां तक कि बाहर के राज्यों में फंसे लोगों को भी उन्होंने ऑनलाइन पैसे भेजकर मदद की थी।
स्थानीय लोगों ने उनकी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इसरार अहमद ने हमेशा अपनी जिम्मेदारी को एक नेता से बढ़कर निभाया है। जरूरतमंदों के प्रति उनका समर्पण क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
इस कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म या जिम्मेदारी नहीं है। इसरार अहमद जैसे नेताओं की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करती है।