कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
कहते हैं मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है , मानव सेवा के लिए यदि समाज के लोग सामने आते हैं तो समाज अपने आप में समृद्ध एवं खुशहाल होता है । हमारे आसपास हर प्रकार के लोग रहते हैं जिनमें कुछ साधन सम्पन्न है तो कुछ अभावग्रस्त। समाज का एक ऐसा भी तबका है जो मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करता नजर आ जाएगा । इन जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शाकुन्तलम् सोसाइटी के द्वारा इस ठंड में कपड़ा बैंक की स्थापना की गई थी । इस कपड़ा बैंक के माध्यम से समाज से पुराने और स्वच्छ कपड़ों को इकट्ठा किया जाता है और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है ।
बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए शाकुन्तलम् सोसाइटी के द्वारा अब तक 3 चरणों में कपड़ा वितरण का किया गया । पहला चरण गौहान्ना बाईपास के निकट रहने वाले जरूरतमंद लोगों के बीच लगभग 500 कपड़ों का वितरण एवं दूसरा & तीसरा ( 14 जनवरी 2025 ) चरण RLV ईंट भट्ठा निकट जलालपुर बाईपास पर काम कर रहे मजदूरों में लगभग 1500 कपड़ों का वितरण किया गया । इस वितरण कार्यक्रम में मिशन ग्रीन अर्थ के आलोक वर्मा, प्रिंस पटेल, संदीप राजभर , उड़ान सेवा संस्थान से शशांक द्विवेदी, शाकुन्तलम् सोसाइटी के सूरज वर्मा ,प्रियांशु शर्मा ,उत्कर्ष , अभिषेक गुप्ता, गौरव , अभिषेक गौड़, आयुष , अभिषेक गौतम एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।संस्था के सदस्यों ने आज कपड़ा वितरण कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत नगरवासियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कपड़ा बैंक निरंतर कार्य करता रहेगा और ठंड में जरूरतमंद लोगों तक कपड़े पहुंचाने का प्रयास करता रहेगा।