कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम पूरनपुर निवासी 42वर्षीय ठेकेदार सुधीर सिंह की पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । मालूम हो पीजीआई लखनऊ दवा कराने गए ठेकेदार सुधीर सिंह कल तक पूरी तरह ठीक थे लेकिन उनके किडनी में दिक्कत थी जिसे जांच करने वाले डाक्टर ने बता दिया डाक्टर से जानकारी होने के बाद सुधीर सिंह अपने भाई के कमरे पर आए और काफी चिन्तित हो गए और भोजन कर सो गए लेकिन परिवार और बच्चों के ऊपर बज्रपात हो गया जब वह सुबह सो कर नही उठे और मौत हो गई। लखनऊ पहुंचे सुधीर सिंह की किडनी में थोड़ी दिक्कत बताई गई थी और एक महीने की दवा देकर पुनः आने के लिए कहा गया था जब दुबारा जांच पड़ताल और इलाज कराने पहुंचे तो फिर जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने कहा कि सुधार नहीं हो रहा है और किडनी ट्रांसप्लांट कराना पड़ेगा इसे सुनकर मरीज़ की तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक से मौत हो गई । सुधीर सिंह काफी हंसमुख, मिलनसार और सामाजिक थे उनकी मौत पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और शव घर पहुंचने पर क्षेत्र के सैकड़ो लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने घर पहुंच गए। स्व.सिंह अपने पीछे पत्नी और नाबालिग दो बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं जिनका अन्तिम संस्कार चांडीपुर घाट पर सैकड़ो लोगों की उपस्थित मे नम आंखों से किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजेसुल्तनपुर विनोद कुमार प्रजापति, ईओ लक्ष्मी चौरसिया, नगर पंचायत अध्यक्ष जहांगीरगंज सुनीता देवी, ईओ विनय कुमार द्विवेदी, प्रमुख अरविन्द सिंह, सभासद बालगोबिंद तिवारी, शशिकांत दूबे, डाक्टर विजय यादव, हरेन्द्र सेठ, प्रधान विजय प्रताप यादव, नूरुलहसन, लालता वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज जयसवाल, भीम सिंह, बबलू सिंह, बच्चूलाल सोनकर,पंकज सोनकर, सहित क्षेत्र से सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।