देवल संवाददाता। आजमगढ़ जिले में पहली बार आयोजित मिस्टर, मिस, और मिसेज आजमगढ़ आइकॉन प्रतियोगिता का फाइनल हरिऔध कला भवन में बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में मिसेज आजमगढ़ आइकॉन का खिताब जिले की बहू चंदा तिवारी ने जीता, जबकि अविरल मिश्रामिस्टर आजमगढ़ आइकॉन चुने गए। प्रतियोगिता में कुल 27 प्रतिभागियों ने रैंप पर जलवा बिखेरते हुए दर्शकों और जजों को चौंका दिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष और मिसेज इंडिया आइकॉन 2024 पूजा सिंहके नेतृत्व में किया गया। पिछले तीन महीनों से प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. विपिन यादव, डॉ. मनीष त्रिपाठी, समाजसेवी आशीष सिंह और सर्वोदय ग्रुप के डायरेक्टर राजेंद्र यादव शामिल हुए।
प्रतियोगिता का खास आकर्षण वे गृहणियां रहीं, जिन्होंने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ अपने पैशन को आगे बढ़ाने की कोशिश की। मिसेज आजमगढ़ आइकॉन चंदा तिवारी ने अपनी घर-गृहस्थी के साथ अपनी प्रतिभा दिखाते हुए खिताब जीता।
पूजा सिंह ने घोषणा की कि जल्द ही जिले में एक डांस एकेडमी और मॉडलिंग क्लास खोली जाएगी, जिससे होने वाली कमाई से कैंसर पीड़ित महिलाओं का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। इस पहल को डॉ. विपिन यादव और अन्य अतिथियों ने सराहा।
कार्यक्रम का संचालन विजय लक्ष्मी मिश्रा, सुनील विश्वकर्मा और प्रदीप सिंह ने किया। आयोजकों में प्रतिभा द्विवेदी, संगीता वर्मा और एकता समेत कई अन्य शामिल रहीं।