भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरों से सभी हैरान थे कि इसी बीच भारत के एक और क्रिकेटर के तलाक की खबर ने तूल पकड़ लिया है। इस भारतीय क्रिकेटर का नाम है मनीष पांडे। मनीष और उनकी पत्नी अर्शिता शेट्टी के बीच तलाक की खबरे हैं और ये खबरें भी ठीक उसी तरह से उठी हैं जिस तरह से चहल और धनश्री की उठी थीं। मनीष और अर्शिता ने भी इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है जिसके बाद तलाक के कयास लगाए जा रहे हैं।
भारतीय टीम के लिए खेल चुके मनीष लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने दो दिसंबर 2019 को मॉडल से अभिनेत्री बनीं अर्शिता से शादी की थी। पिछले साल जून से अर्शिता के सोशल मीडिया पर मनीष के फोटो नहीं हैं। इसी तरह मनीष ने भी सोशल मीडिया से अर्शिता के फोटो डिलीट कर दिए। कुछ दिनों से दोनों साथ में भी नहीं दिखे हैं।