देवल संवादाता,लखनऊ। बाजारखाला के ऐशबाग इलाके में होटल में अवैध हुक्का बार चलने की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर बाजारखाला संतोष कुमार आर्य ने बताया कि मंगलवार को होटल कासा में अवैध रूप से संचालित होने वाले हुक्का बार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस छापेमारी कर उन्नाव जिले के मौरावां निवासी महेश यादव व बाराबंकी लोनी कटरा निवासी अजय कनौजिया को गिरफ्तार किया है। यहां से 9 हुक्के, चार डिब्बे फ्लोवर व अन्य सामग्री बरामद की है। बाजारखाला थाने में केस भी दर्ज कराया गया है।