धीरज, देवल संवाददाता। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कार्यालय प्रांगड में आज मंगलवार को नौवा वेटरन्स दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरंभ करते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, अधिकारी आजमगढ़, विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन ने वहां उपस्थित पूर्व सैनिकों, मेडल विजेताओं, एवं वीर नारियो का हार्दिक स्वागत किया ।
कार्यक्रम के अवसर पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदो के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। इसके उपरांत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, अधिकारी ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार जनो को शाल, सहयोग धनराशि एवं सम्मान पत्र प्रदान किया । तथा सभी के साथ अनोपचारिक वार्ता के साथ कार्यक्रम को समापन किया गया। इस अवसर पर शहीदों के परिजन (रमापति शुक्ला, राम समुझ यादव, सुनील कुमार पाठक, महेन्द्र कुमार उपाध्याय, अखिलेश कुमार यादव, एस०एम० गुलाब) शहीद सैनिकों की वीर नारियों व शौर्य चक्र से सम्मानित कार्पोरल जयराज बिंद एवं पूर्व सैनिक ओनररी कैप्टन नन्दलाल यादव, जन्नन राम यादव, एन०पी०सिंह, जगधारी यादव एवं सूबेदार रामनयन सिंह आदि उपस्थित रहे।