देवल संवादाता,मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर विक्कमपुर के पास अल सुबह पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस मुठभेड़ में दो महिला समेत चोरी के पाँच आरोपियों को धर दबोचा है। जिनके पास से 72 ग्राम सोना व 7 किलो चाँदी व तीन अवैध असलहा बरामद हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के अमिला में न्यू खुशबू ज्वैलर्स में एक हफ्ते पहले गुरुवार की रात आभूषण की दुकान की तिजोरी काटकर लगभग 15 लाख के आभूषण चोरी हुआ था। जिसे लेकर पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की योजना बना चोरी करने जा रहे है। उसी दौरान कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर विक्कमपुर के पास रोकने का प्रयास किया तभी आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिए। पुलिस द्वारा की गई जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी।जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के जिला अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस की गोली से घायल बदमाश की पहचान सीताराम निवासी औरैया के रूप में हुई। वही गिरफ्तार अन्य की पहचान गौतमबुद्ध नगर के राजवीर सिंह, बदायूं का मुकेश,औरैया की विमला व बिहार की मुन्नी परिहार के रूप में हुई। कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 72 ग्राम सोना, 7 किलो चाँदी व तीन अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।