कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत विभागीय पोर्टल पर बीते छह से 20 दिसम्बर के मध्य ऑनलाइन बुकिंग किए गए 10 हजार से अधिक के अनुदान वाले कृषि यंत्र जिसमें कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम की ई-लाटरी होगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 17 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाली ई-लाटरी प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान उप कृषि निदेशक डा. अश्विनी कुमार सिंह ने ऑनलाइन कर चुके किसानों से की है। उन्होंने बताया कि आवंटित लक्ष्यों के अनुसार लाभार्थियों का शतप्रतिशत चयन किया जाएगा जिसमें चयन के दौरान लक्ष्य का 50 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची भी रखी जाएगी।