कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
कटका थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी रविन्द्र प्रसाद यादव पुत्र दयाराम यादव थाना कटका पर तहरीर दी कि बीते सप्ताह को घर के बाहर ठेले पर लदी पम्पसेट व पाइप अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कटका पर मु0अ0सं0 05/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,थाना कटका पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 05/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण - 1- सुशील मिश्रा उर्फ सोनू मिश्रा पुत्र इन्द्रजीत मिश्रा उम्र 35 वर्ष नि0ग्राम ढकवा मजगवा थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर 2. श्रीकान्त पाठक उर्फ टिल्लू पुत्र भरत पाठक उम्र 25 वर्ष नि0ग्राम दुल्हूपुर बिलारी थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर 3- गोविन्द उर्फ शनि गौड़ पुत्र स्व0 जगदीश गौड़ उर्फ बाकू उम्र 21 वर्ष नि0ग्राम मथुरा रसूलपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर, को वृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की निशानदेही पर एक अदद पम्प सेट, एक अदद पाइप मय ठेले पर लदा हुआ बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की विधिक कार्रवाई की गई।