देवल संवादाता,मऊ। बुनकरों का बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे लगातार उत्पीड़न की शिकायत लेकर बुनकरों का एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देने हेतु घोसी सांसद राजीव राय से मिलने उनके कैंप कार्यालय पर पहुंचा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल बुनकरों ने कहा कि घोसी लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि मऊ शहर, अदरी,कोपागंज,घोसी, मोहम्मदाबाद,कुर्थीजाफरपुर व वलीदपुर आदि इलाकों में बड़ी संख्या में गरीब बुनकर निवास करते हैं जिनकी जीविका का एकमात्र साधन पावरलूम है । वर्ष 2006 से गरीब बुनकर को फ्लैट रेट पर बिजली पंखा सहित प्रति लूम 72 रुपए की दर पर बिजली दी जाती थी, परंतु वर्तमान सरकार द्वारा उक्त दर को परिवर्तित कर ₹400 प्रति लूम कर दिया गया है । ₹400 प्रति लूम की दर से गरीब एवं असहाय बुनकर बिजली बिल जमा भी कर रहे हैं,परंतु विगत कुछ महीनों से बिजली विभाग द्वारा गरीब बुनकरों से बिजली,पंखा आदि का अलग से कनेक्शन दिए जाने के नाम पर बुनकरों पर एफआईआर व पेनाल्टी की कार्यवाही की जा रही है, जिससे गरीब बुनकर परेशान होने के साथ ही भयभीत भी हैं।बुनकरों के प्रतिनिधि मंडल ने कहा डबल कनेक्शन न लेने वाले बुनकरों का पासबुक का अर्थात पूर्व का फ्लैट रेट का कनेक्शन भी काट दिया जा रहा है, बिजली विभाग द्वारा निरंतर की जा रही अनावश्यक कार्यवाही से इस समय बुनकर भुखमरी के कगार पर हैं।बुनकरों ने घोसी सांसद राजीव राय से अनुरोध किया की बिजली विभाग द्वारा डबल कनेक्शन व चेकिंग के नाम पर किए जा रहे गरीब एवं असहाय बुनकरों के उत्पीड़न को रुकवाने का कष्ट करें, जिससे गरीब व असहाय बुनकरों को इस समस्या व उत्पीड़न से शीघ्र निजात मिल सके ।
बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे लगातार उत्पीड़न को लेकर सांसद राजीव राय से मिलने उनके कैंप कार्यालय पर पहुंचा
जनवरी 13, 2025
0
Tags