कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
रील बनाने की शर्त जीतने की खुशी में एक युवक इतना हंसा कि उसकी जान चली गई। चिकित्सक ने हार्टअटैक से युवक की जान जाने की आशंका जताई है। पुलिस उसके दो साथियों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।थाना क्षेत्र के संदह मजगांव ग्राम पंचायत के पुरवे मजगामा गांव में सोमवार को तीन युवक घर से ट्रैक्टर लेकर रील बनाने के मकसद से अशरफाबाद गांव पहुंचे। तीनों ट्रैक्टर से रस्सी खींचने की रील बना रहे थे। इस दौरान तीनों में रील बनाने में जीत और हार की भी शर्त लग गई। इसमें विनीत (20) पुुत्र गुल्लू चौहान की जीत हुई। जीत से वह इतना खुश हुआ कि हंसते-हंसते जमीन पर लोट गया। कुछ देर बाद वह उठा ही नहीं तो साथी समझे कि शायद मजाक कर रहा है। लेकिन जब दोस्तों ने पास जाकर देखा तो उसमें कोई हरकत नहीं हो रही थी। दोनों साथी विनीत को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लेकर आए, जहां डॉ. आशीष राय ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की असल वजह सामने आएगी।