कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
बीती मंगलवार की रात लगभग 11.30 बजे जहांगीरगंज देवरिया बाजार मार्ग पर उमा मैरिज लॉन के समाने विद्युत पोल को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दो विद्युत पोल क्षति ग्रस्त होने के साथ ही एच टी और एल टी लाइन के तार भी टूट गए। गनीमत रही कि यह हादसा रात को हुआ अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।मंगलवार रात को पदमपुर की तरफ से आ रहा ट्रक ज्यों ही देवरिया बाजार के उमा मैरिज लॉन के पास पहुंचा अचानक ट्रक ने नियंत्रण को दिया जिससे ट्रक सामने स्थित विद्युत पोल से टकराते हुए पेड़ व ईटों के ढेर के पास रुक गई ।टक्कर इतनी तेज़ थी कि इसकी आवाज से हर कोई चौंक गया।पोल टूटते ही बाजार में अंधेरा छा गया विद्युत अभियंता रमेश यादव ने बताया कि सूचना मिली है शाम तक पोल लगाकर बिजली बहाल कर दी जाएगी। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने कहा कि हमे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।हालांकि दुर्घटना होने के बाद चालक व खालासी मौके से भाग गए किसी को चोट या किसी बात की सूचना नहीं है।