देवल संवादाता,आज़मगढ़ जिले के मिर्जापुर ब्लाक के बीनापारा ग्राम पंचायत में पंचायत सचिवालय हाईटेक होने के साथ ही सभी आधुनिक सुविधाओ से लैस है. जिले के मिर्जापुर ब्लाक का बीनापारा ग्राम पंचायत जिले 1858 ग्राम पंचायतों में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. इसकी चर्चा अब पूरे ल प्रदेश में हो रहा है. आधुनिक सुविधाओं से लैस पंचायत सचिवालय जनपद के अन्य ग्राम पंचायतों को आइना भी दिखा रहा. करीब 3000 की आबादी का गांव बीनापारा में कुल 28 सोलर लाइट भी लगी है.
सरकार ने जब ग्राम पंचायत घरों को ग्राम सचिवालय में बदलने की योजना शुरू की उसके बाद बिनापारा ग्राम पंचायत को 21 लाख 78 हज़ार रुपये का बजट आवंटित हुआ. जिसमें से करीब 19 लाख रुपये अब तक खर्च कल ग्राम प्रधान ने एक आधुनिक ग्राम सचिवालय की स्थापना की है. ग्राम सचिवालय में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं साथ-साथ अलग-अलग कक्ष भी बनाए गए ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम रोजगार सेवक एक ही छत के नीचे बैठकर काम कर रहे है. ग्राम सचिवालय में जन सुविधा केंद्र भी है, जंहा आनलाइन आवेदन तथा सूचनाओं की फीडिग होती है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को तहसील और ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, ग्राम वासियों को ब्लाक औऱ तहसील से छुटकारा मिला है.