धीरज, देवल संवाददाता। मुस्लिम जोगी कब्रिस्तान की भूमि की समस्या को लेकर मंडल आयुक्त को सौंपा ज्ञापन आपको पूरा मामला बता दे तो ग्राम सभा सठियांव में सैकड़ों वर्ष पुरानी जोगी कब्रिस्तान गाटा संख्या 481 रकबा 0.161 हे० भूमि पूर्वाचल एक्सप्रेसवे निर्माण में चली गयी जिससे शव दफनाने की समस्या को तत्कालीन जिलाधिकारी ने अपने स्तर पर संज्ञान में लेते हुए गाटा संख्या 292मि. रकबा 0.088 हे० पर मुर्दे दफन करने का आदेश किया और विगत 8 वर्षों से इसी भूमि पर लगभग दो दर्जन शव दफन हो चुके है।
पूर्व ग्राम प्रधान, वर्तमान ग्राम प्रधान, लेखपाल, तहसीलदार सदर और मुबारकपुर विधान सभा के विधायक अखिलेश यादव ने जोगी समाज की इस समस्या को लेकर के दिनांक 05.01.2025 को एक लिखित समझौता कराया जिसमें तहसीलदार सदर करनवीर सिंह ने 15 दिनो के अन्दर समस्या के निराकरण का लिखित आश्वासन दिया ।
लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि 22 दिन व्यतीत होने के पश्चात् अभी तक समझौते के अनुसार ग्रामसभा में स्थित नई भूमि का न ही चयन हो पाया और न ही वर्तमान समय में स्थिति कब्रिस्तान की कब्रों की पेड फैन्सीग कर संरक्षित करने का कार्य किया गया। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्तमान समय में कब्रिस्तान के सामने रहने वाले प्रमोद कुमार चौरसिया, अमन कुमार चौरसिया पुत्रगंण लालु चौरसिया ग्राम व पोस्ट सठियाव थाना मुबारकपुर आये दिन विवाद पैदा करने के लिए कब्रिस्तान में पालतू पशु, ट्रेक्टर टाली रखकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को उकसा कर उपद्रव करने की कोशिश करते है। उक्त व्यक्ति मनबढ़, दंबग और उपद्रवी के प्रकृति के है। कब्रिस्तान के बगल में स्थित पुलिस चौकी और इससे सम्बन्धित थाना और प्रशासन इसे निरन्तर नजर अन्दाज कर रहा है जिसके कारण कभी भी यहाँ के लोगों का अक्रोश फुट सकता है। और समाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है।
ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से निवेदन किया कि इस गम्भीर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार सदर के समझौते का पालन कराने का कष्ट करें। जिससे यथाशीघ्र नयी भूमि के आवंटन का आदेश कर हम सबके साथ न्याय करें। वही इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामीणों में मोहसिन नासिर, मोहम्मद इरफान, अहमद, अकबर, मोहम्मद हारीश, मिराज आलम, नुरुल हुदा, आदि लोग मौजूद रहे