धीरज, देवल संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में पूर्वान्चल एवं दक्षिणान्चल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों, अभियन्ताओं, संविदा कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है तथा ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ प्रदेश के बिजली कर्मचारी लाम बन्द होकर अगले चरण के आन्दोलन को पूर्ण सफल बनाकर जन आन्दोलन का रूप दे चुके हैं। ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में प्रदेश व्यापी आन्दोलन के दूसरे चरण में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आव्हान पर आज दिनांक 27-01-2025 दिन सोमवार को आजमगढ़ के विद्युत कर्मचारियों, अभियन्ता अधिकारियों, संविदा कर्मियों ने कार्यालय समय के बाद सायंकाल 05:00 बजे हाइडिल कार्यालय सिधारी, आजमगढ़ के बाहर विरोध सभा कर मोमबत्ती जुलूस निकाला तथा माननीय मुख्यमन्त्री जी. उ०प्र० सरकार से माँग की कि निजीकरण की प्रक्रिया हेतमु जारी की गयी टेण्डर नोटिस को तत्काल निरस्त करने की कृपा करें। विद्युत कर्मचारी किसी भी हालत में ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण को स्वीकार नहीं करेंगे। सभा को सम्बोधित करते हुए बिजली कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बिजली के निजीकरण से केवल बिजली कर्मचारियों को ही नुकसान नहीं होगा, बल्कि जनता भी अछूती नहीं रहेगी। विजली कर्मचारी भूखमरी का शिकार होंगे। वहीं नौजवानों / इन्जीनियरिंग, पालीटेक्निक डिप्लोमा, आई०टी०आई० करने वाले छात्रों का जीवन अन्धकारमय हो जायेगा। बेकारी बढेगी निजी कम्पनियों बिजली से अधिक मुनाफा कमा कर किसानों एवं आम विद्युत उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण करेगी। महंगाई बढ़ेगी एवं प्रदेश का विकास अवरूद्ध होगा। ऊर्जा प्रबन्धन घाटे का बहाना बना कर किये गये अपने घोटालों को छिपाने के लिए पावर कारपोरेशन के अरबों खरबों की परिसम्पत्तियों को कौड़ियों के भाव बेचने पर तुला हुआ है. जिसका हम आखिरी दम तक विरोध करेंगे। विरोध सभा को मुख्य रूप से बिजली कर्मचारी नेताओं प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी सैयद गुनोब्बर अली. ई० उपेन्द्र नाथ चौरसिया ई० विक्रम वीर सिंह राज नारायण सिंह रोशन यादव आशीष सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, काशी नाथ गुप्ता रवि शंकर गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता धर्नू प्रसाद यादव ने तथा संचालन प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेगी. संयोजक विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति. आजमगढ़ ने बताया कि आजमगढ़ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति दिनांक 28 29 एवं 30 जनवरी 2025 को भी विरोध सभा करेगी एवं मोमबत्ती जुलूस निकाला जायेगा।
विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में उतरे सैकड़ो कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
जनवरी 27, 2025
0
Tags