देवल संवादाता,इंदारा। रेलवे स्टेशन के दक्षिणी तरफ रेलवे की जमीन परिसर में अबैध रूप से घरों के गंदे नाले की पानी बंद करने,गन्दगी न करने व अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वालों के खिलाफ गुरुवार को आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाया। अतिक्रमण करने वालो को दुकान, ठेला हटाने की चेतावनी दी गई। एक सप्ताह के अंदर नही हटाया गया तो दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इंदारा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने यात्रियों के बीच यात्री सुरक्षा लेकर गुरुवार को चलाया जागरूकता अभियान। इंदारा आरपीएफ चौकी प्रभारी एचएन तिवारी के नेतृत्व में स्टेशन के दक्षिणी तरफ रेलवे की जमीन परिसर में अबैध रूप से घरों के गंदे नाले की पानी बंद करने,गन्दगी न फैलाने व अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वालों के खिलाफ और स्टेशन के पश्चिमी पासवे के तरफ से जा रहे बाइक सवारों को रोककर साईकिल व बाइक सवारों को ट्रेक पार न करने की हिदायत दी। 4सी क्रासिंग बंद होने से नीचे से बाइक न निकले, बताया कि मेन गेट बंद होने से बाइक सवार स्टेशन के रास्ते से जल्दीबाजी में जान जोखिम में डालकर ट्रेक पार करते है। रेल फाटक बंद रहने की स्थिति में लोग अपने बाइक को अवैध तरीके से जान को जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते है। बहुत से लोग पैदल भी रेल ट्रैक पार करते दिखे। आरपीएफ ने रोककर ऐसे रेल ट्रेक पार न करने की हिदायत दी। जागरूकता अभियान में इंदारा चौकी प्रभारी एचएन तिवारी,प्रमोद कुमार,जितेंद्र यादव,तेजप्रताप यादव,सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।