देवल संवादाता,कसारा। कोपागंज ब्लाक के बापू इन्टर कालेज के मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट लीग का उद्घाटन का मैच बीएसए और शहीद मधुबन क्षेत्र के मध्य खेला गया। इस अवसर पर बापू इन्टर कालेज कोपागंज के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार राम जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किए। अटेवा के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अध्यापक और अधिकारी से लेकर हर कर्मचारी संघर्ष कर रहा है। अध्यापकों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियो का मानना है कि पेंशन बुढापे की सहारा है 30 से 40 वर्षों तक नौकरी करने के बाद जब कोई कर्मचारी रिटायर या नौकरी पूर्ण हो जाने पर घर आने पर पेंशन ही हम लोगों की लाठी होती है। इस तरह हम सब मिलकर सरकार से अपनी समस्याओ की लड़ाई लडतें रहेगें। उन्होने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती सरकार पेंशन दे रही थी लेकिन जब से भाजपा सरकार आई तब से पेंशन बन्द कर दिए गए हैं और अन्य राज्य जैसे राजस्थान,मध्यप्रदेश छत्तीसगढ आदि अनेक राज्यों में पेंशन लागू कर दिए गए है ।उन्होंने एलान किए कि जब तक हमारी पेंशन बहाल नही होगी तब तक इस लड़ाई को हमलोग लडते रहेगे।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अध्यापको और लेखपाल सघं का अटेवा बैनर तले संघर्ष जारी रहेगी
जनवरी 12, 2025
0
Tags