आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजित हुआ। इस आयोजन में रोटरी के सदस्यों एवं संस्थाध्यक्ष श्याम वर्मा ने रात्रि के 11 बजे घरों से बाहर निकलकर जरूरतमन्दों की तलाश करते हुये उन्हें कम्बल वितरित किया। वहीं अलग—अलग क्षेत्रों में जाकर कंबल वितरण कार्यक्रम किरतपुर, मुसहर बस्ती में भी जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल दिया गया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष श्याम वर्मा ने बताया कि इस पुनीत कार्य में रोटरी क्लब के सदस्यों का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ जिससे गरीबों को राहत मिल रही है और उनके चेहरों पर मुस्कान आ रही है। अपनी गरीबी के कारण ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल वितरण कार्य से हम सभी को आंतरिक संतुष्टि मिली। इस अवसर पर संजय जायसवाल, विवेक सेठी, विशाल गुप्ता, रविकान्त जायसवाल, राजीव साहू, अनिल गुप्ता, श्याम बहादुर, अंकल सिंह, सुजीत अग्रहरि, डॉ. एसके सिंह, आरएन सिंह, डा. बृजेश जी, अमित गुप्ता, आशीष गुप्ता, नवीन सिंह, मिथिलेश अग्रहरि, डॉ. सिद्धार्थ सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।