शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। जिला पंचायत की बैठक में सोमवार को 125 करोड़ रुपये के बजट को सर्वसम्मति से पास कराकर अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने अपने राजनीतिक रसूख का दमदारी से दावा पेश किया है। पिछले दो महीनों से करीब ढाई दर्जन जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। इस मोर्चा में भाजपा के कुछ शुभचिंतक भी जिला पंचायत सदस्यों को हवा दे रहे थे। पिछली बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने जिस तरह से हंगामा कर बैठक को स्थगित करा दिया था उसको देखकर मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर होने लगी थी कि इस बार विपक्ष ने कुछ अदृश्य शक्तियों के साथ मिलकर इस बार मजबूत चक्रव्यूह रचा है। जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह बुरी तरह से फंसती नजर आ रही थीं, क्योंकि पिछली सदन की कार्रवाई की सदस्यों ने पुष्टी नही की थी और आगे का बजट भी पास कराना था। कुछ विरोधी सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के भी सपने देखने लगे थे। इसके बाद भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने कमान संभालते हुए लगातार जिला पंचायत सदस्यों से वार्ता किया, बैठक करके उनकी समस्याओं को सुना, समाधान पर चर्चा हुई। अंतोगत्वा वह अपने गोल के सभी सदस्यों को अपने पात में बैठाने में सफल हो गये और सोमवार को सर्वसम्मति से बजट भी पास करा कर पिछली कार्रवाई का अनुमोदन भी करा लिया। इस बात की चर्चा आज पूरे राजनैतिक गलियारों में है कि पंकज सिंह चंचल ने एक बार फिर बाजी पलट दी है क्योंकि पहली बार निर्दल से भाजपा का टिकट हासिल करके केवल भाजपा के सात/आठ जिला पंचायत सदस्य होने के बावजूद 67 में से लगभग 47 मत प्राप्त करके भारी जीत दर्ज की। जबकि समाजवादी पार्टी के बैनर तले 32 जिला पंचायत सदस्यों ने जीत हासिल की थी।
पंकज सिंह चंचल के दांव से विपक्ष चारो खाने चित्त, एक बार फिर भाजपा के पक्ष में बाजी
जनवरी 27, 2025
0
Tags