देवल संवादाता,मऊ। जिले में किडनी एवं गुर्दा रोगियों को अपनी चिकित्सा के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।लखनऊ के प्रसिद्व नेफ्रोलाॅजिस्ट डाॅ दुर्गेश पुष्कर प्रत्येक माह के पहले व तीसरे मंगलवार को शारदा नारायण हास्पिटल में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। संस्थान निदेशक प्रसिद्व चिकित्सक डाॅ संजय सिंह ने बताया कि एमबीबीएस,एमडी, डीएम नेफ्रोलाॅजी डिग्रीधारक डाॅ दुर्गेश पुष्कर किडनी व गुर्दा रोग विशेषज्ञ हैं। प्रत्येक माह में दो दिन उनकी उपस्थिति जिले के रोगियों के लिए वरदान सदृश होगी। डाॅ सिंह ने बताया की चिकित्सा की अत्याधुनिक सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए शारदा नारायण हास्पिटल प्रतिबद्व है।