आमिर, देवल ब्यूरो ।केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार की दोपहर जनहित सेवा संस्थान के बैनर तले जरूरतमंदों में वस्त्र वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि पहुंचे थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह ने किया। इस दौरान 15 साड़ी, 70 साल, 150 गमछा, 25 टी शर्ट, 15 रेडीमेड शर्ट, 85 कंबल व 15 कुर्ता-अंगोछा वितरण किया गया। गर्म कपड़ा, साड़ी इत्यादि पाकर सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस बाबत जनहित सेवा संस्थान संस्थापक और अध्यक्ष शमशेर बहादुर यादव ने बताया कि सेवा भाव ही सबसे बड़ा धर्म है। उसी भाव से हम लोग आम जनता के लिए सेवा करते हैं। हमारी एक संस्था है जिसका नाम जनहित सेवा संस्थान है। हमारी संस्था हर वर्ष ऐसे लोगों को कंबल, साड़ी इत्यादि वितरण करती है जो अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर संतोष सरोज, वीरेंद्र बिन्द, अर्जुन शर्मा, गोलू गुप्ता, रामचन्द्र यादव, नन्हकू यादव, महंगी शर्मा, बालचन्द्र विश्वकर्मा, बीरबल विश्वकर्मा, संदीप कुमार, शशिकांत सरोज, छोटे गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।