देवल संवाददाता, आजमगढ़। कल कुछ महिलाएं, आशा देवी पत्नी किशन, ममता पत्नी सुरेन्द्र , शीला पत्नी बालधारी आदि
अपनी समस्या लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, वहां उन्होंने बताया कि वह कबूतरा, थाना तरवॉ, जिला आजमगढ़ की निवासिनी, खेतिहर मजदूर व अनुसूचित जाति की महिलायें है। प्रार्थिनीगण के पड़ोस में रोहित पुत्र बलिन्दर रहता था जो सुबाष सिंह निवासी मौजा रामपुर हरदसई थाना तरवाँ जिला आजमगढ़ के यहाँ काम करता था तथा सुबाष सिंह की बहू को कही लेकर चला गया या नही हम लोगो को न तो पता है और न ही हम लोगो के सम्बन्ध रोहित व उसके परिवार से अच्छे है। इसी भागने भगाने की बात को लेकर धर्मेन्द्र सिंह पुत्र गुड्डू सिंह, निवासी साकिनान मौजा-तरवॉ, थाना-तरवॉ, सुबाष सिंह पुत्र अज्ञात, शशिकान्त सिंह पुत्र सुबाष सिंह व 10-15 अज्ञात लोग कभी भी किसी भी वक्त दिन या रात्रि में प्रार्थिनीगण के घर कई बार आकर भद्दी-भद्दी गालियाँ देते है तथा तमंचा दिखाकर कहते है कि रोहित और अंजली सिंह को लेकर आओ नही तो तुम लोगो के घर पर बुलडोजर चलवा देंगे तथा जान से मार देंगे। दबंग प्रार्थिनी, बच्चे व बूढे किसी को भी नही छोड़ते है। धर्मेन्द्र सिंह दबंग, गोलबन्द व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है। इनके डर व भय के आतंक से गाँव घर का कोई भी बोलने की हिम्मत नही रखता है। उपरोक्त लोगो के डर से प्रार्थिनीगण के परिवार व खानदान के लोग अपना-अपना घर बार छोडकर छिप छिपकर महीनों से जीवन यापन कर रहे है जिससे जहाँ एक तरफ बेरोजगारी व भूखमरी की समस्या पैदा हो गयी है वहीं दूसरी तरफ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी नही हो पा रही है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना थाना स्थानीय पर दिनांक 12.01.2025 को दिया गया था लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा कोई भी संज्ञान नही लिया गया। अपितु डॉट फटकार कर भगा दिया गया।