कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 118वीं मन की बात कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने कहा कि देश के कोने कोने की विभिन्न प्रकार की प्रतिभावों की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने मन की बात कार्यक्रम में देश को अपनी संबोधन में करते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात का कार्यक्रम प्रत्येक माह की अन्तिम रविवार को होता है।जनवरी माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यस्तता के कारण मन की बात कार्यक्रम माह के तीसरे रविवार को 11 बजे से प्रसारित होगा।उन्होंने जिले के नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष गणों को निर्वाचित होने कि बधाई देते हुए आवाहन किया है कि जनवरी माह के मन की बात कार्यक्रम को नए जोश और उत्साह के साथ जनपद के सभी मंडलों में भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता सुनें ऐसी योजना रचना बनाकर कार्य किया जाना चाहिए।
बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष शशि द्विवेदी,शिव पूजन राजभर,रमेश यादव,संदीप मिश्रा,राजेश्वर गौतम,अभिषेक सिंह यादव,उमा शंकर सिंह,चंद्रपाल वर्मा, राम संजीवन राजभर आदि शामिल रहे।