कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
जिले की कस्बा जलालपुर की अग्रणी समाजसेवी संस्था हमदर्द कबीला एसोशियसन के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को देखते हुए संस्था के संस्थापक मोहम्मद मेराज एवं अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम को लखनऊ महोत्सव में अवधनामा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को लखनऊ में मानवाधिकार एक्शन फोरम द्वारा आयोजित साइबर अपराध जागरूकता संगोष्ठी में हमदर्द कबीला एसोशियसन के संस्थापक मोहम्मद मेराज एवं अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों को देखते हुए शुभम एडवोकेट के द्वारा अवधनामा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने कहा कि मेरे एवं संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए आज मुझे लखनऊ में सम्मानित किया गया इस सम्मान से और भी सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। मेरी और मेरी संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष कड़ाके की ठंड में दिव्यांग एवं समाज के जरूरतमंदों को निशुल्क गर्म कपड़ा तथा कंबल वितरण किया जाता रहा है और भविष्य में भी इसने काम को पूरा करने का प्रयास मेरी संस्था का रहेगा।
संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद मेराज ने कहा कि संस्था का मकसद जरूरतमंदों की सेवा करना है क्योंकि सेवा करने का अवसर सबको ऊपर वाला नहीं देता।
हमदर्द कबीला एसोशियसन के संस्थापक मोहम्मद मेराज एवं अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने शुभम एडवोकेट का शुक्रिया अदा किया है।रविवार को लखनऊ में सम्मानित होने पर कस्बा जलालपुर के हाजी कमर हयात पूर्व अध्यक्ष जलालपुर, अकरम जलालपुरी, नियाज़ तौहीद सिद्दीकी, वरिष्ठ समाजसेवी अंशु बग्गा, नीरज मौर्य,मो असद प्रधानाचार्य आर्य कन्या विद्यालय, डॉक्टर शाहिद, सुनील सिंह एडवोकेट, डा जीशान मैनेजर मिर्ज़ा ग़ालिब विद्यालय सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।