आजमगढ़। मामला है आजमगढ़ की बाईपास पर स्थित रामनाथ की ढाबे का, उप निरीक्षक लाल बहादुर बिन्द मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली की रामनाथ होटल बन्धा रोड बिनायक हास्पिटल के सामने कुछ लोगों द्वारा अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया गया है जहा पर अपरा तफरी का माहौल है प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुँची तो पता चला कि 1.कृष्ण कुमार सिंह पुत्र स्व0 वंशराज सिंह निवासी करतालपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 2.विक्की चौहान पुत्र राजकुमार राजकुमार चौहान निवासी कोडर अजमतपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ 3. भूपेन्द्र ठाकूर पुत्र स्व0 सुदर्शन ठाकूर निवासी जयपुर थाना जयपुर जनपद कोराकोट उडीसा एंव 4-चिरंजीवी पटनायक पुत्र सत्य नारायण पटनायक निवासी जामुण्डा थाना कोरी गुम्मा जनपद कोराकोट (उडीसा) का एक मादक पदार्थो की तस्करी करने का गिरोह है जिनके द्वारा होटल पर खाने-पीने की बात को लेकर लाइसेंसी रिवाल्वर धारक कृष्ण कुमार सिंह उपरोक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिल कर उनके उकसावे व ललकारने पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से होटल के कर्मचारियों की जान मारने के नियत से फायर किया गया था जिससे मौके पर अपरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 01.01.2025 को मु0अ0सं0 02/ 25 धारा 109,3(5),125,324(6) बीएनएस व 25/ 30 शस्त्र अधि. बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 01.01.2025 को उ0नि0 यश सिंह पटेल, उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द चौकी प्रभारी रोडवेज, उ0नि0 अभिषेक कुशवाहा मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1. विक्की चौहान पुत्र राजकुमार चौहान निवासी कोडर अजमतपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष, 2. कृष्ण कुमार सिंह पुत्र वंश राज सिंह नि. करतालपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 50 वर्ष, 3. भूपेन्द्र ठाकुर पुत्र स्व0 सुदर्शन ठाकुर निवासी जयपुर थाना कोरापुट उडीसा उम्र 33 वर्ष, 4. चिरंजीवी पटनायक पुत्र सत्यनारायण पटनायक निवासी जामुन्डा थाना बोरीगुमा कोरापुट उड़ीसा उम्र 38 वर्ष को प्राईवेट बस अड्डा से समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
रामनाथ के ढाबे पर खाने-पीने को लेकर फायरिंग करने वाले बदमाशों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
जनवरी 02, 2025
0
Tags