अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते महीने कनाडा पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने और उसे अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही थी।
इस पर कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप की कनाडा को 51वां राज्य बनाने वाली टिप्पणी ने अमेरिकी उपभोक्ताओं का ध्यान भारी टैरिफ लगने से होने वाले नुकसान से भटका दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ताओं को अधिक टैरिफ लगने से होने वाले नुकसान को लेकर विचार करना चाहिए।