देवल संवादाता,मऊ। प्राचीन काल से ही भारतीय समाज को महाकुंभ ने एक सूत्र में जोड़ रखा है। वर्ण,वर्ग और जातिगत परंपरा से इतर महाकुंभ सनातन संस्कृति का संरक्षण करता है। छह वर्ष में अर्धकुंभ,बारह वर्ष में पूर्ण कुंभ और 144 वर्ष में महाकुंभ का आयोजन होता है। इसमें स्नान-दान और कल्पवास का बड़ा महत्व होता है। सभी सनातनियों को इस महाकुंभ में प्रतिभाग करने की आवश्यकता है। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार व्यक्त किया। शारदा नारायण हास्पिटल परिवार के स्टाफ,उनके माता-पिता एवं परिजनों सहित 58 श्रद्वालुओं को महाकुंभ रवाना करते हुए बस को झंडा दिखाते समय उन्होंने यह बात कही।डॉ सिंह ने बताया कि सेक्टर13ए,प्लाट 69 में शारदा नारायण हास्पिटल एवं सोसाइटी ऑॅॅफ इमरजेंसी मेडिसीन यूपी चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सालय स्थापित किया गया है। महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले सभी श्रद्वालुजनों के लिए यहां पर पूर्णतया निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी हास्पिटल स्टाफ एवं उनके परिजनों का कई जत्था महाकुंभ में भेजा जाएगा।