आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर। जनपद में बिक रहे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा पर पूर्ण रोक लगाने की मांग को लेकर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विकास तिवारी के नेतृत्व में युवाओं का एक जत्था जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर से मिलकर चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध कड़ा रूख अपनाते हुए गैरइरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने की मांग किया। इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस की लापरवाही व शिथिलता से हमारे जनपद में पूर्ण प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझा, प्रतिबंधित नायलॉन धागा, प्रतिबंधित सिंथेटिक से लेपित धागा, गैर बायोडिग्रेडेबल मांझे बेचे जा रहे हैं। जनपद का ऐसी कोई बाजार नहीं है जहां यह प्रतिबंधित धागा और मांझा धड़ल्ले से न बिक रहा हो लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना पड़ा है। इसके चलते आये दिन किसी न किसी व्यक्ति का मांझे से गला कट जा रहा है। जनपद के प्रत्येक गांव व नगर की सड़कों पर यात्रा करने वाले लोग अत्यन्त खौफजदा हैं। उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि प्रतिबंधित धागे से उड़ने वाली पतंग के धागों से कब उनका गला कट जायेगा। जनपद में पिछले कुछ दिनों में उक्त प्रतिबंधित धागों से गला कटने की कई घटनाएं हुई हैं। यदि इन धागे से गला कटने के चलते किसी की मृत्यु होती है तो उस मौत के जिम्मेदार प्रतिबंधित मांझा बेचने वाले ही होंगे। इस मौके पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अतुल सिंह ने बिन्दुवार व्याख्या करते हुए कहा कि हमारे जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली द्वारा मूल आवेदन संख्या 384 वर्ष 2016 में पारित 11 जुलाई 2017 के निर्णय को अक्षरशः लागू करने में पूर्ण विफलता रही है। चाइनीज/नायलॉन मांझा से मनुष्यों के अलावा पशु—पक्षी, बंदर आदि भी घायल हो रहे हैं। राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली ने एप्लिकेशन संख्या 384 वर्ष 2016 (खालिद अशरफ एवं अन्य बनाम भारत संघ एवं अन्य) में 11 जुलाई 2017 के निर्णय द्वारा नायलॉन या किसी भी सिंथेटिक सामग्री से बने मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने के लिए 6 बिन्दु निर्देश जारी किये हैं। इस दौरान विराज ठाकुर ने कहा कि उक्त आदेश के अनुपालन में अपने गांव व शहर में पंतग उड़ाने के लिए प्रयोग में लाये जा रहे प्रतिबंधित धागे के भंडारण, विक्रय व प्रयोग पर अविलम्ब पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग जिला प्रशासन से करते हैं। ज्ञापन देने वालों में विकास तिवारी, अतुल सिंह, विराज ठाकुर, राजकुमार प्रजापति, शैलेश कुमार, सर्वेश, निर्भय, अश्वनी सिंह, धीरज सिंह, सोनू रजक आदि उपस्थित रहे।
चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरूद्ध दर्ज हो गैरइरादतन हत्या का मुकदमा: विकास तिवारी
जनवरी 10, 2025
0
Tags