निजामाबाद । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तहसील इकाई निजामाबाद की एक आवश्यक बैठक निजामाबाद कस्बे में स्थित मां शीतला पब्लिक स्कूल फरहाबाद के प्रांगण में आयोजित की गई ।
बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने किया मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय का निजामाबाद तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने माल्यार्पण का स्वागत किया वहीं जिला अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन निजामाबाद इकाई के सभी सदस्यों को संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की पत्रकारिता आज के समय में एक कठिन कार्य है इसको करने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए करना पड़ता है ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए निजामाबाद के तहसील इकाई के सदस्यों को तहसील अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के माध्यम से कार्य भी सोपा गया इसमें पंकज पांडेय उपाध्यक्ष इकाई के मंत्री के पद पर रामसनेही कोषाध्यक्ष का पदभार राजेंद्र प्रजापति को दिया गया मुख्य रूप से संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई और पत्रकारिता के कार्य में एक जुट रहकर संगठन के सभी सदस्यों की परेशानियों को दूर करने के लिए साथ रहकर खड़े होकर सहयोग करने के लिए भी चर्चा की गई ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन निजामाबाद तहसील इकाई के सदस्य मौजूद रहे।