देवल संवादाता,मऊ। शुक्रवार को सदर तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश चकबंदी लेखपाल संघ,जनपद मऊ का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस मौके पर संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों की शपथ ली और संगठन के प्रति निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का वचन दिया।कार्यक्रम में यशवंत सिंह को अध्यक्ष,अनिल यादव को महामंत्री, विसर्जन चौहान को कार्यकारी अध्यक्ष,अजीत कुमार पांडेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,निशांत सिंह को संयुक्त मंत्री,अजय प्रजापति को कोषाध्यक्ष,संजय कुमार को संगठन मंत्री, और संचित सक्सेना को मीडिया प्रभारी के रूप में शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजीव कुमार उपाध्याय ने लेखपालों की भूमिका को चकबंदी प्रक्रिया का आधार बताया। उन्होंने कहा,"लेखपाल मई-जून की तपती गर्मी में भी अपने कार्य को निष्ठा से पूरा करते हैं। मऊ की चकबंदी टीम बहुत मेहनती और संगठित है।" उन्होंने लेखपालों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। किसी भी समस्या के लिए वे बेहिचक मुझसे या संगठन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।कार्यक्रम में लेखपाल संघ के कई वरिष्ठ सदस्य,जिनमें मनोज यादव, धीरज सिंह,दीपक शुक्ला,रविंद्र चौहान, नीरज यादव,और मुन्ना पाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सैकड़ों लेखपालों ने इस आयोजन में भाग लेकर इसे सफल बनाया।कार्यक्रम का संचालन कुंवर भरत सिंह ने किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संघ को मजबूत और लेखपालों की समस्याओं को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। आने वाले समय में संगठन के इस मजबूत कदम से लेखपाल समुदाय को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।