कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल एनटीपीसी टाण्डा अम्बेडकर नगर में वृहस्पतिवार को वन्दना सभा में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र ( जिला प्रचारक अम्बेडकरनगर), सनी नगर खण्ड प्रचारक टाण्डा उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराया एवं अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। विद्यालय की छात्रा प्रियांशी यादव, दृष्टि मिश्रा, शान्वी पटेल ने नेताजी सुभाष चन्द्र जी के जीवन पर बोलते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ आज़ादी के लिए संघर्ष किया। जन सामान्य में राष्ट्रीय भावना के संचार के उद्देश्य से सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के दिवस को पराक्रम दिवस मनाने की शुरुआत हुई। ब्रिटिश शासन से देश की आजादी की लड़ाई के दौरान नेताजी के दिए नारों ने देशभक्ति की अलख जगा दी थी- तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिन्द, दिल्ली चलो. इसमें से तो 'जय हिंद' का नारा राष्ट्रीय नारा बन गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने छात्र छात्राओं को नेताजी के ऊपर लिखी हुई अपनी स्वरचित कविता
स्वतन्त्रता के लिए समर्पित, गोरों हित दीवार थी।
वीर सपूतों के साहस की, फौज नहीं सरकार थी।।
के माध्यम से सम्बोधित किया । मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का सञ्चालन छात्रा अनुकृति साहू ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य, आचार्या छात्र एवं छात्रा उपस्थित रहे।