देवल संवाददाता, लालगंज, आजमगढ़। त्रिवेणी ट्रामा सिटी एण्ड मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल परिसर में स्वर्गीय डा0अभिषेक राय की जयंती पर श्रद्धाजलि स्वरूप निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श शिविर मे 210 मरीजो का इलाज , जांच व दवा निः शुल्क वितरित किया गया । वही 150 गरीब , असहाय , व वृद्ध जनो को निशुल्क कम्बल वितरण किया गया । स्वर्गीय डा0 अभिषेक राय की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज ने कहा कि डॉक्टर साहब का सपना था कि क्षेत्र के गरीब, असहाय व वृद्धजनों की सेवा की जाय । जिसको उनकी पत्नी डा0 शुभी राय ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर उनके सपने को साकार कर रही है। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में न्यूरो सर्जन एवं स्पाइन रोग डा0 आशीष तिवारी , चर्म रोग - सफेद दाग व गंजापन डा0 शुभी राय , हडडी रोग डा0 अरशद अली व डा0 एनआर गर्ग , स्त्री व प्रसूति रोग डा0 नेहा तिवारी व डा0 एसएम त्रिपाठी , जनरल सर्जन डा0 आरएन मौर्या व डा0 कृष्णा चौहान , जनरल मेडिसिन डा0 इमरान व डा0 रमेश विश्वकर्मा , नाक कान गला रोग डा0 आरिफ सहित अन्य स्पेशलिस्ट डाक्टरो द्वारा हाजी कमालुद्दीन, नाजीर , शशिकला , सोनम देवी , कमला , ज्योति , राजकुमार , इनरौता , चिन्ता , सोमारी, धनराजी, मीरा, आशा , मीना , चम्पा देवी साहित अन्य 210 मरीजो का निःशुल्क इलाज के साथ साथ जांच व निः शुल्क दवा का वितरित की गयी । इस अवसर पर त्रिवेणी ट्रामा सिटी की निदेशक डा0 शुभी राय , प्रबंधक आनन्द राय गोल्डी , अम्बुज राय , सुभान्स राय , श्रेयान्स राय , डा0 रमेश , जितेन्द्र यादव , सूरज यादव , ज्ञानचन्द्र , जय , विजय साहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।