कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा महाकुम्भ 2025 प्रयागराज मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत जिले से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षित एवं सुगम यातायात एवं आवागमन के दृष्टिगत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (दोस्तपुर), सेमरी महरुआ का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी/रुट डायवर्जन में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण एवं पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारियों को निरंतर सतर्क रहते हुए श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।