आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में गुरूवार को थानाध्यक्ष पंवारा प्रियंका सिंह ने शीतलहर को देखते हुये ग्राम प्रहरियों को टार्च व कम्बल प्रदान किया। साथ ही ठण्ड से बचाव के लिये सभी सम्बन्धित को जागरुक भी किया। इस अवसर पर तमाम पुलिसकर्मी, ग्राम प्रहरी आदि उपस्थित रहे।
थानेदार प्रियंका सिंह ने ग्राम प्रहरियों को दिया कम्बल—टार्च
जनवरी 02, 20250 minute read
0
Tags