देवल संवादाता,इंदारा। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए 18 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से 1:30 से जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश 10:45 से दे दिया जाएगा तथा अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें यह कि वे समय से अपने निर्दिष्ट परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार जायसवाल ने प्रत्येक केंद्र पर पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूचना प्रदान की।परीक्षा हेतु निर्धारित केंद्र बनाए गए हैं लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल सिकटिया ओवर ब्रिज के निकट मऊ पर घोसी ब्लॉक के 306 और बडरांव ब्लॉक के 324।सनबीम स्कूल अलीनगर मऊ पर रतनपुरा ब्लॉक के 538।अमृत पब्लिक स्कूल सहादतपुरा मऊ पर दोहरीघाट ब्लॉक के 241 और मोहम्दाबाद गोहाना के 410।किड्स किंगडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल मऊ पर कोपागंज के 377।चंद्रा पब्लिक स्कूल मऊ पर फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के 487।डॉन बॉस्को स्कूल दक्षिण पोखरा मऊ पर परदहा ब्लॉक के 423। तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज मऊ पर रानीपुर के 598 कुल 3704 अभ्यर्थी पंजीकृत है जो की विद्यालय के कक्षा 6वी के 80 सीटों के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे।परीक्षा के दौरान दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहेंगे।