बूढ़नपुर (आजमगढ़)। तहसील क्षेत्र के तमरुआ गांव में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां हल्का लेखपाल हरिनाथ मौर्य द्वारा खेत में फाट निर्माण के नाम पर 50 हजार रुपये की अवैध मांग किए जाने का आरोप लगा है। गांव के निवासी रबिलाल पुत्र चन्नर राम ने हल्का लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि मांगी गई रकम नहीं दी गई, तो लेखपाल ने गलत रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दी है।इस मामले में पीड़ित ने आज उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर एस डी एम पंकज दीक्षित से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एस डी एम पंकज दीक्षित ने तत्काल जांच का आश्वासन दिया और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।रबिलाल ने आरोप लगाया कि गांव में आए दिन हल्का लेखपाल द्वारा इसी तरह की अवैध वसूली की जाती है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से भी लेखपाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।गांव के अन्य लोगों ने भी लेखपाल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह आए दिन विभिन्न बहानों से किसानों और ग्रामीणों से पैसे वसूलता है। यदि समय रहते इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश उग्र हो सकता है।प्रशासन की ओर से इस मामले को लेकर अभी जांच जारी है, लेकिन सवाल यह है कि क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा या भ्रष्टाचार का यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।