देवल संवादाता,मऊ। जिला सेवा योजना अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ के कार्यालय परिसर सहादतपुरा में दिनांक-21.01. 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में विजन इण्डिया- जी०एम०आर० इलेक्ट्रिक लि० द्वारा प्रतिभाग कर 305 अभ्यर्थियों में से 20 टेक्निशियन, 20 हेल्फर, 01 सुपरवाइजर, 01 डाटा इन्ट्री आपरेटर,कुल 42 अभ्यर्थियों को आफर लेटर दिया गया। रोजगार मेले के सफल क्रियान्वयन में कार्यालय के जिला सेवायोजन अधिकारी,सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।