देवल संवाददाता, आजमगढ़ । उ०प्र० खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा डी०ए०वी० इण्टर कालेज के मैदान रैदोपुर आजमगढ़ में लगायी गयी मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024-25 का समापन संयुक्त विकास आयुक्त, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह जी द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर आज किया गया।
यह प्रदर्शनी 20 दिसम्बर 2024 से 03 जनवरी 2025 तक आयोजित की गयी थी। इस प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदों की खादी संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है, जिसमें सूती खादी, उनी खादी, रेशमी खादी के कपड़ो के अतिरिक्त रजाई गद्दे, कम्बल, शाल, लेडीज सूट, उनी सदरी, खादी के सिले सिलाये कपड़े, सहारनपुर के फर्नीचर, भदोही का कालीन आदि उपलब्ध है। संयुक्त विकास आयुक्त, महोदय द्वारा प्रदर्शनी में लगे हुए सभी स्टालों का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया एवं उद्यमियों से उनके उद्योग के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयीं। प्रदर्शनी में खादी उत्पादों पर विशेष छूट दी जा रही है। प्रदर्शनी में विभिन्न ग्रामोद्योगी उत्पाद जैसे जड़ी बूटी से निर्मित उत्पाद, आवला उत्पाद, चन्दन से बने फेस पैक, हर्बल उत्पाद, काश्मीरी साल, शूट, सदरी तथा खादी की अच्छी विक्री इस प्रदर्शनी में रही तथा निजामाबाद की ब्लैक पाटरी से बने मिट्टी के बर्तनों की अच्छी बिक्री हुई। इस प्रदर्शनी अवधि में कुल बिक्री 183.02 लाख की विक्री हुई।
कार्यक्रम में मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योगी का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि महोदय द्वारा किया गया, जिसमें जनपद आजमगढ़ के उद्यमी श्रीमती कनकलता उपाध्याय को प्रथम पुरस्कार एवं जनपद मऊ के श्री रवि प्रकाश यादव को द्वितीय पुरस्कार तथा जनपद बलिया के श्री उपेन्द्र कुमार यादव को तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 15000 रु०, 12000 एवं 10000 रू० नगद तथा प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 15 दिवसीय प्रदर्शनी में बिक्री के आधार पर उद्यमियों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
समापन अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ श्री रंजन चतुर्वेदी, उपायुक्त उद्योग श्री एस०एस० रावत, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा श्री विपिन यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आजमगढ, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बलिया एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मऊ एवं मण्डल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।