आईसीसी ने साल 2024 की अपनी बेस्ट टी20 टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली भारतीय टीम का जलवा देखने को मिला है। हालांकि, फाइनल में टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली को आईसीसी ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है। रोहित शर्मा को जरूर कप्तान बनाया गया है।
रोहित और विराट दोनों ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की खिताबी जीत के बाद संन्यास ले लिया था, लेकिन इससे पहले रोहित ने जरूर अपना जलवा दिखाया था। रोहित ने पिछले साल 11 टी20 मैचों में 378 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 42 और स्ट्राइक रेट 160.16 का था। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने तीन अर्धशतक जमाए थे।
इन भारतीयों को भी मिली जगह
रोहित के अलावा भारत को अपनी गेंदबाजी से ट्रॉफी दिलाने में अहम रोल निभाने वाले जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को भी इस टीम में जगह मिली है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी इस टीम में जगह मिली है। यानी कुल चार भारतीय खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
बुमराह ने पिछले साल आठ मैचों में कुल 15 विकेट झटके थे। वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी ही गेंदबाजी से भारत ने मैच में वापसी की थी और साउथ अफ्रीका को पटका था। अर्शदीप सिंह ने तो पिछले साल कमाल किया था। 18 टी20 मैचों में उन्होंने 36 विकेट झटके थे।
जहां तक हार्दिक पांड्या की बात तो वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी ओवर फेंकने वाले पांड्या ने 17 मैचों में 352 रन बनाए और 16 विकेट लिए।
इन लोगों को भी मिली जगह
भारत के बाद इस टीम में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, श्रीलंका से एक-एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड का एक भी खिलाड़ी इस टीम में नहीं है। ऑस्ट्रेलिया से ट्रेविस हेड, इंग्लैंड से फिल सॉल्ट, पाकिस्तान से बाबर आजम, वेस्टइंडीज से निकोलस पूरन, जिम्बाब्वे से सिकंदर रजा, अफगानिस्तान से राशिद खान, श्रीलंका से वानिंदु हसारंगा को टीम में चुना गया है।
आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर:
रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिल सॉल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिंदु हसारंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।