कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
अम्बेडकरनगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश ताईक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा, ताईक्वाण्डो फडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन में 16 से 20 जनवरी तक , राजाजी पुरम मिनी इंडोर स्टेडियम लखनऊ में आयोजित होने वाली सातवीं ओपन नेशनल ताईक्वाण्डो चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करने के लिए अम्बेडकर नगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन और सेंट जेवियर्स अकबरपुर के विभिन्न भार वर्गो मे 17 ताईक्वाण्डो खिलाड़ी टीम कोच रजत मौर्य टीम मैनेजर अभिषेक मौर्य के नेतृत्व में प्रतिभाग करेंगे ।सब जूनियर वर्ग मे एजल,श्रद्धा वर्मा, शिवानी सिंह, प्राची , साची, अद्वय, रोहन, अनुराग,अंश,कैडट वर्ग में ऋषिका, अचिन यादव , ओम सिंह, जूनियर वर्ग में आर्यन, आयुश ,आकश गौतम तथा सिनियर वर्ग मे सत्यम प्रतिभाग करने के लिए रवाना हुए ।इस दौरान खिलाड़ियों के अभिभावक अभय पाण्डे, गोवर्धन सिंह, राधेश्याम , सुमित आदि लोग मौजूद रहे ।