आजमगढ़। दिनाँक 30.01.25 को व0उ0नि0 हृदयानन्द पाठक मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली की बजहा पुलिया की ओर एक पिकअप से गोतस्कर एक वाहन में कुछ प्रतिबंधित पशु को लादकर गैर जनपद ले जा रहे हैं । प्राप्त सूचना की खबर जरिये दूरभाष थाने पर दिया गया जहाँ से अन्य पुलिस बल के साथ बजहा पुलिया के पास पहुँचकर समय करीब 5.30 बजे 03 अभियुक्तों 01. बिपिन सिंह पुत्र डबलू सिंह निवासी महुआमुरारपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष 02. अरमान पुत्र स्व0 परवेज उर्फ अनीष निवासी मीरपुर मझहुआ थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र 19 वर्ष 03. इबरान पुत्र स्व0 शाकिर अहमद निवासी मीरपुर मझहुआ थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त इबरान पुत्र स्व0 शाकिर अहमद के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक पिकप वाहन, 05 राशि प्रतिबंधित पशु, एक डिजायर कार जो इमरान पुत्र शव शाकिर निवासी मीरपुर मझउवा थाना मधुबन जनपद मऊ के नाम से दर्ज है, बरामद किया गया। बरामद पिकप वाहन संख्या UP 60 AT 8071 को चेक किया गया तो उक्त वाहन महबूब आलम पुत्र शाकिर अहमद निवासी फेफना जनपद बलिया के नाम के दर्ज है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 33/25 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0अधि0 व 3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. इबरान पुत्र स्व0 शाकिर अहमद निवासी मीरपुर मझहुआ थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र 25 वर्ष 2. बिपिन सिंह पुत्र डबलू सिंह निवासी महुआमुरारपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष 3. अरमान पुत्र स्व0 परवेज उर्फ अनीष निवासी मीरपुर मझहुआ थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र 19 वर्ष 4. महबूब आलम पुत्र शाकिर अहमद निवासी फेफना जनपद बलिया, 5. इमरान पुत्र शिव शाकिर निवासी मीरपुर मझउहा थाना मधुबन जनपद मऊ, 6. एक अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।