जीयनपुर , आजमगढ़। दिनांक 16.01.2025 को समय करीब 17.15 बजे वादिनी कैसरी बानो पत्नी शेरू अहमद नि0ग्राम जमीन भीटी थाना गगहा जनपद गोरखपुर मय अल्ताफ उर्फ बबलू पुत्र जमालुद्दीन निवासी सियां कस्बा थाना जहानागंज आजमगढ ,उसका भतीजा आयान व ई-रिक्शा चालक शनि कुमार पुत्र नन्दलाल नि0खौरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा चोरी करने वाली 03 अभियुक्ता 1. खुशबू पत्नी पंकज निवासी गडेरी पट्टी (चुनहवा) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ 2.मुत्तू उर्फ मुत्तुल पत्नी गौतम नि0गडेरी पट्टी (चुनहवा) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ 3. रिकंल पत्नी शुकुल नि0ग्राम परशुरामपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ को पकडकर थाने पर लाया गया और चोरी के संबंध में तहरीर दिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 18/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS बनाम बनाम अभियुक्ता उपरोक्त आदि 03 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से चोरी का रूपया 2000/- व एक झाला का डिब्बा व एक पर्स व घटना में प्रयुक्त एक अदद सूजा, तीन अदद ब्लेड बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता का चालान माननीय न्यायालय किया गया।